









जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में चल रहे गर्मी के भीषण दौर के बीच राहत वाली खबर आई है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा से जयपुर, बीकानेर और भरतपुर सहित 10 जिलों में दो दिन हल्की बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में 21 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा। इससे 21 मई को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं और अलवर के कुछ हिस्से में बारिश होगी। साथ ही 22 मई को जयपुर, सीकर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर जिलों के एरिया में आसमान में बादल छाने, आंधी चलने और कहीं–कहीं हल्की बरसात होने की संभावना है।
बहरहाल, विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में अगले 3 दिनों तक तेज गर्मी के साथ गर्म हवा का दौर चलने की संभावना है।





