बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में वैक्सीन की डोज खत्म होने के कारण शुक्रवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम नहीं चलेगा। लेकिन, अच्छी खबर यह है कि शुक्रवार शाम तक 18+ आयु वर्ग के लिए 20 हजार (कोविशील्ड) वैक्सीन की डोज बीकानेर पहुंच रही है।
आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने अभय इंडिया को बताया कि 20 हजार वैक्सीन डोज बीकानेर मंगवाने के लिए वाहन जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। संभावना है कि शाम तक डोज यहां पहुंच जाएगी। इसके साथ ही शनिवार से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 18+ आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन आरंभ कर दिया जाएगा। हालांकि, 45+ आयु वर्ग के लिए अभी डोज पहुंची नहीं है। इसके लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा।
बीकानेर में रेमडेसिविर घोटाला : जांच की जद में आए नामचीन चेहरे भिड़ा रहे नाकाम जुगाड़, एसओजी ने…
गहलोत सरकार ऑक्सीजन के मामले में निजी अस्पतालों को बनाएगी “आत्मनिर्भर”, मंत्री ने कहा…
रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में डीटीएम अस्पताल के निदेशक डॉ. मालावत ने रखा अपना ये पक्ष….
बीकानेर : अस्पताल में धूल फांक रहे थे वेंटिलेटर्स, अब जाकर हुए दुरुस्त, एमपी अर्जुनराम ने कहा…
बीकानेर : ऑक्सीजन कालाबाजारी मामले में तीन को भेजा जेल, मुख्य आरोपी तीन दिन के रिमांड पर…