![Ad](/wp-content/uploads/2025/01/nrk-typing-college.gif)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/11/hi-tech-classes-bikaner.gif)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/12/Arihant-Properties-And-Developers.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2025/01/Nirala-Optical-Bikaner.gif)
बीकानेर Abhayindia.com खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लोगों के स्वेच्छा से लाभ त्याग के ‘गिव अप अभियान’ की बुधवार को समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के 20 हजार से अधिक अपात्र लोगों द्वारा स्वेच्छा से लाभ त्याग किया गया है। अभियान की समय सीमा 28 फरवरी है। रसद विभाग द्वारा अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाए तथा सुनिश्चित करें किए कोई भी अपात्र व्यक्ति निर्धारित तिथि के पश्चात योजना से जुड़ा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नियमित रूप से इसके आवेदन प्राप्त किए जाएं तथा कार्यवाही हो।
जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि 28 फरवरी के पश्चात् अपात्र लोगों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी अैर राशि भी वसूल की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 2 लाख 98 हजार 970 परिवारों के 12 लाख 98 हजार 643 सदस्य इस योजना में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नाम हटवाने के लिए निकटतम उचित मूल्य दुकानदार के माध्यम से प्रार्थना पत्र मय राशन कार्ड एवं आधार कार्ड जिला रसद अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अपात्र होने के बावजूद खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अवैध रूप से खाद्यान्न प्राप्त करने वाले 45 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किए गए हैं तथा स्पष्टीकरण चाहा गया है। उन्होंने बताया कि आयकर दाता, सरकारी एवं अर्द्धसरकारी कार्मिक एवं पेंशनर, एक लाख से अधिक वार्षिक आय वाले परिवार, निजी चार पहिया वाहन धारक, नगर निगम क्षेत्र में एक हजार वर्ग फिट, नगर पालिका क्षेत्र में 15 सौ वर्ग फीट तथा ग्रामीण क्षेत्र में दो हजार वर्ग फीट से अधिक बड़ा पक्का आवासीय एवं व्यावसायिक परिसर धारक एवं निर्धारित सीमा से अधिक कृषि भूमि धारक परिवार इस योजना के लिए अपात्र हैं।
![Ad](/wp-content/uploads/2023/03/Mn-Hospital-Bikaner.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/12/Roopji.gif)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/12/Goyal.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/05/development-ultrasound.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2021/12/Dr-Shayam-Agarwal-Hospital-Bikaner-1.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2023/10/Narayan-Vihar.gif)