श्रीडूंगरगढ़ Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए माकपा ने अपने 17 प्रत्याशियों की आज सूची जारी कर दी है। इस सूची में बीकानेर की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सीट पर एक बार फिर से गिरधारी महिया को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
आपको बता दें कि महिया वर्तमान में इसी सीट से विधायक है। इस सीट से भाजपा ने ताराचंद सारस्वत को एक बार फिर टिकट थमाया है। सारस्वत पिछली बार भी भाजपा से प्रत्याशी थे तथा तीसरे स्थान पर रहे थे।
माकपा की ओर से आज जारी सूची में महिया के अलावा वर्तमान विधायक बलवान पूनिया को एक बार फिर हनुमानगढ़ जिले की भादरा सीट से टिकट दिया गया है। सीकर की दातारामगढ़ सीट से अमराराम को व धोद से पेमाराम, सीकर के लक्ष्मणगढ़ से विजेंद्र ढाका को प्रत्याशी बनाया गया है।