







जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए लगभग दो साल बाद जिलों के प्रभारी मंत्री बदल दिए हैं। इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। इस फेरबदल से मुख्यमंत्री ने साफ संकेत दिया है कि जो जिला प्रभारी मंत्री सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में विफल रहता है, उसे बदलने में देरी नहीं की जाएगी। आइए अब बताते हैं कि किस मंत्री को कहां लगाया है।



