Friday, May 16, 2025
Hometrendingनुपुर शर्मा को धमकी के मामले में गौहर चिश्‍ती हैदराबाद से गिरफ्तार

नुपुर शर्मा को धमकी के मामले में गौहर चिश्‍ती हैदराबाद से गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com अजमेर दरगाह के बाहर नुपुर शर्मा को धमकी देने वाले गौहर चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 17 जून को गौहर चिश्ती ने दरगाह के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी की थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खादिम गौहर चिश्ती का पाकिस्तान से संबंध उजागर हुआ है। वह पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन के कुछ लोगों के नियमित संपर्क में था। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच कर रही एनआइए और अजमेर में भड़काऊ नारेबाजी की जांच कर रही राजस्थान एटीएस की जांच में उक्त बात सामने आई है।

कन्हैयालाल की हत्या के मामले में जांच के दौरान पता चला कि पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन दावत-ए-इस्लामी के कुछ लोग भारत में कई लोगों के संपर्क में हैं। पाकिस्तान के ऐसे 18 मोबाइल नंबर चिह्नित किए गए, जिनकी भारत के लोगों से बात होती थी। इनमें कन्हैयालाल के हत्यारे मोहम्मद रियाज व गौस मोहम्मद के साथ ही अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती का भी नाम सामने आया। अजमेर दरगाह के बाहर भड़काऊ भाषण देने और नारेबाजी करने वाले खादिम गौहर चिश्ती का पुलिस को गिरफ्तार किया है। नुपुर शर्मा के बयान के बाद गौहर चिश्ती ने लोगों को भड़काया था। जांच में फिर सामने आया है कि गौहर ने अजमेर से उदयपुर जाकर कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज और गौस से मुलाकात की थी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular