बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। ठिकाना गरीबखानों सा हो और वहां कारोबार करोड़ों का चल रहा हो, यह बात हर किसी के हजम नहीं होती। पर, यहां गंगाशहर थाना क्षेत्र में यह बात सच साबित हुई है। क्षेत्र में पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा करते तीन जनों को दबोचा तो इनका ‘गरीबखाना’ उजागर हो गया।
गंगाशहर से सटती चौपड़ाबाड़ी कच्ची बस्ती में बड़ी संख्या में कच्चे और पक्के मकान बने हुए हैं। इनमें कई मकान तो ऐसे हैं जिनके आसपास न तो रौनक है और न ही चहलकदमी। क्रिकेट मैचों पर करोड़ों के व्यारे-न्यारे करने वालों की यह पसंदीदा जगह मानी जाती है। गंगाशहर थाना एसएचओ सुभाष बिजारिणयां को इस ठिकाने पर रेड मारने से पहले काफी मशक्कत करनी पड़ी होगी। क्योंकि इस गरीबखाने को देख कर कोई अंदाजा ही नहीं लगा सकता है कि इसमें हाईटेक संसाधनों के जरिये करोड़ों का खेल चल रहा हो। ठिकाने के आसपास न तो वाहनों को हुजूम और न ही वहां आने-जाने वालों की रेलमपेल थी। जब पुलिस ने रेड मारी तो अंदर तीन शख्स मेलबर्न स्टार व सिडनी सिक्सर के बीच चल रहे मैच पर सट्टा करते मिले। पुलिस ने इस मामले में विनय राखेजा, प्रवीण जैन और अरहिन्त राखेजा को गिरफ्तार कर लिया। यह मकान संजय राखेचा बताया जाता है। पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है। पुलिस ने मौके से आरोपितों के कब्जे से लेपटाप मय चार्जर, एक एलईडी मय सेटअप बाक्स, मोबाइल फोन व चार्जर, की-बोर्ड, पावर सप्लाई आदि सामान बरामद किया है। आरोपितों के पास से करीब 63 लाख रुपए से ज्यादा का हिसाब-किताब और नगद रुपए भी बरामद हुए है।
‘गरीबखानों’ में चलता है करोड़ों का ‘खेल’
- Advertisment -