Saturday, May 18, 2024
Hometrendingगंगाशहर नागरिक परिषद ने अस्‍पताल को भेंट किए उपकरण

गंगाशहर नागरिक परिषद ने अस्‍पताल को भेंट किए उपकरण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर के राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में आज फिजियोथेरेपी विभाग के लिए गंगाशहर नागरिक परिषद ने विभिन्न मशीनें उपलब्ध करवाई है। सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि ट्रेक्सन, अल्ट्रासोनिक, आइ.एफ.टी. टेन्स आदि मशीनें गंगाशहर निवासी दिल्ली प्रवासी छगनलाल भंसाली के सौजन्य से प्राप्त हुई है।

दूगड़ ने बताया कि पहले लगी मशीनों को भी रिपेयर व सर्विस करवाई गई है। महेन्द्र चौपड़ा ने बताया कि आज ये मशीनें गंगाशहर नागरिक परिषद कोलकाता के पूर्व अध्यक्ष अमरचन्द मरोटी ने अस्पताल अधीक्षक डाॅ. मुकेश बाल्मिकी व फिजियोथेरेपिस्ट निमित सक्सेना को भेंट की। मरोटी ने आशा व्यक्त की कि इससे रोगियों को बेहतर फिजियोथेरेपी की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।

परिषद की गंगाशहर इकाई के चैयरमेन जतनलाल दूगड़ ने बताया कि अस्पताल में फिजियोथेरेपी विभाग का शुभारम्भ सन् 2006 में कन्हैयालाल मनोहरी देवी भंसाली की पावन स्मृति में उनके पुत्र गगनमल छगनमल भंसाली परिवार ने ही किया था।

दूगड़ ने बताया कि भंसाली परिवार का अपनी मातृभूमि से बहुत लगाव रहता है। उनका ध्येय रहता है कि गंगाशहर में लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधाऐं प्राप्त हो सके। डाॅ. बाल्मिकी ने दानदाताओं के प्रति आभार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि परिषद पिछले 17 वर्षों से अस्पताल को गोद लेकर जागरूकता से अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

बच्छराज रांका ने बताया कि अस्पताल में पिछली आर.एम.आर.एस. की बैठक में प्राचार्य डाॅ. गुुंजन सोनी ने ई.एन.टी. (नाक, कान व गला विभाग) की सुविधा गंगाशहर अस्पताल में की थी। इस विभाग की सेवा अस्पातल में उपलब्ध हो जाने से क्षेत्र के लोगों को बहुत सुविधा हो गई है। इस विभाग के लिए भी आवश्‍यक सामग्री परिषद द्वारा उपलब्ध करवाई गई है।

रांका ने बताया कि वर्तमान में परिषद द्वारा दवा वितरण केन्द्र के विस्तार व नवनिर्माण का कार्य भी जारी है। इस अवसर पर परिषद के गणमान्य सदस्यों के साथ ही नर्सिंंग अधीक्षक मोहनलाल मोदी, फिजियोथेरेपी विभाग की सहायक कविता आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular