Thursday, January 2, 2025
Hometrendingगंगाशहर नागरिक परिषद् : दिसम्बर में 103 रोगियों के लेन्स प्रत्यारोपित

गंगाशहर नागरिक परिषद् : दिसम्बर में 103 रोगियों के लेन्स प्रत्यारोपित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में दिसम्बर माह में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में रोगियों के नेत्रों की जांच व ईलाज किया गया। गंगाशहर नागरिक परिषद् के सम्पतलाल दूगड़ ने बताया इस शिविर में बीकानेर जिले के आस-पास के ग्रामीण इलाकों व गंगाशहर, भीनासर से आये ऑपरेशन योग्य चयनित 103 रोगियों में से 13 रोगियों के फेको/फोल्डेबल लेन्स पद्धति से व 90 रोगियों के एस.आई.सी.एस. विधि से लेन्स प्रत्यारोपित किये गये। ऑपरेशन नेत्र शल्य चिकित्सक डाॅ. संजीव सहगल ने किये।

अस्पताल अधीक्षक डाॅ. मुकेश वाल्मिकी ने बताया कि शिविर में बीकानेर क्षेत्र के दूर दराज गांवों से आए रोगीयों की नेत्र शल्य चिकित्सा की गई। गंगाशहर नागरिक परिषद् के महेन्द्र चौपड़ा नेे बताया कि इस शिविर में नेत्र चिकित्सक सहायक दिलीपसिंह, सीताराम, अनिल यादव, पंकज मांडण, विमल तेजी, मोहम्मद युसुफ आदि कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

परिषद् के महेन्द्र चौपड़ा, सम्पतलाल दूगड़, विनीत बोथरा, बच्छराज रांका, आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। गंगाशहर नागरिक परिषद्, गंगाशहर ईकाई के चैयरमैन जतनलाल दूगड़ ने बताया कि हर माह लगाये जाने वाले दो नेत्र चिकित्सा शिविरों (10 व 24) के क्रम में अगला निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 10 जनवरी, 2025 को राजकीय सैटेलाईट अस्पताल, गंगाशहर में आयोजित होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular