Friday, April 26, 2024
Hometrendingगणगौरमय हुआ बीकाणा, भक्ति और संस्कृृति का अनूठा पर्व...

गणगौरमय हुआ बीकाणा, भक्ति और संस्कृृति का अनूठा पर्व…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर hellobikaner.in गणगौरी तीज पर गुरुवार को महिलाओं व बालिकाओं के सबसे लोकप्रिय गणगौर पर्व के कारण मरुनगर व संस्कृृति के अनूठे संगम से सराबोर रहता है। करोना महामारी के डर के बावजूद मास्क का उपयोग करते हुए गणगौर का सा श्रृृंगार किए हुए महिलाओं व बालिकाओं ने पूजन सामग्री का विसर्जन किया। बालिकाओं ने नाचते गाते हुए जहां गणगौर के साथ कोरोना से विदाई के भी गीत गाए तथा गौरी देवी (पार्वती) व ईसर (भगवान शिव) व भाइए के रूप् में विध्न व दुःख और संकटहर्ता भगवान गणेश से कोरोना की महामारी से परिवार, समाज व देश का बचाने की प्रार्थना की।

जस्सूसर गेट के अंदर मोहता कुआं, चौतीना कुआं, नया कुआं, अमरसर कुआं, गंगाशहर व भीनासर आदि स्थानों पर बालिकाओं व महिलाओं ने होली की राख से बनी पिंडलियों, शीतलाष्टमी को बोए जवांरे और घु़ड़ले का विसर्जन किया। कई बालिकाएं व महिलाएं शुक्रवार को पूजन सामग्री का विसर्जन करेंगी। पर्व के दौरान गाए जाने वाले गीतों की स्वर लहरियां, भक्ति भाव के साथ गणगौर-ईसर का पूजन, श्रृृंगार व भोग में आठ से साठ साल तक की महिलाएं मनोयोग, उत्साह व उमंग सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

04ainews15april2021
करोना महामारी के कारण जूनागढ़ से निकलने वाली शाही लवाजमें के साथ सवारी नहीं निकली, ना ही ढढ्ढों के चौक में बेशकीमती श्रृृंगार वाली चांदमल ढढ्ढा की गणगौर का मेला लगा। शुक्रवार को भी जूनागढ़ से गणगौर की सवारी नहीं निकलेगी ना ही चांदमल ढ्ढ्ढों के चौक गणगौर का मेला भरेगा। गणगौरों की लोकप्रिय दौड़ भी नहीं होगी।

 

प्रशासन व पुलिस सख्त- प्रशासन व पुलिस के सख्त होने से जस्सूसर गेट, नया कुआं व अन्य मेला स्थलों पर दोपहर तक खान-पान की वस्तुओं व खिलौनों आदि की दुकानें नहीं लगी थी। महिलाओं व बालिकाओं की भीड़ भी कम पहुंच रही थीं। दोपहर बाद प्रशासन की थोड़ी ढील के बाद पिचका, चाट पकौड़ी,आइसक्रीम व खिलौनों आदि की कुछ एक दुकानें लगी थी, लेकिन झूले आदि हीं लगे।

 

गणगौर का उद्यापन- अनेक महिलाओं ने गणगौर का उद्यापन किया। घरों में बेसन, बाजरी व गेहूं के ढोकले, फोगले का रायता, जवांरा, मिठाई आदि का भोग लगाया तथा 16 कन्याओं व महिलाओं को खाना खिलाकर व दक्षिणा देकर सम्मान दिया। रिड़मलसर से 2 किलोमीटर दूर जयपुर-जोधपुर बाईपास पर स्थित होटल गजकेसरी के करणीमाता मंदिर परिसर में गणगौर पूजनोत्सव वरिष्ठ श्रावक सुनील रामपुरिया व श्राविका अंजु रामपुरिया के सान्निध्य में किया गया। बालिका करणी रामपुरिया के नेतृृत्व में गणगौर के भोग लगाया गया तथा श्रृंगार किया गया। बालिकाओं व महिलाओं ने नाचते गाते हुए बैंड बाजों केे साथ उत्सव मनाया।
-शिवकुमार सोनी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular