Sunday, May 4, 2025
Hometrendingबीकानेर में गंगा सप्‍तमी मनाई, गंगा मैया मंदिर में दो दिवसीय महोत्‍सव...

बीकानेर में गंगा सप्‍तमी मनाई, गंगा मैया मंदिर में दो दिवसीय महोत्‍सव की धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के प्राचीन नया कुआं गंगा मैया मंदिर में विशेष रूप से दो दिवसीय महोत्सव में गंगा सप्तमी मनाई गई जिसमें आज सुबह पंडितों के मौजूदगी मैं मंदिर व्यवस्थापक मुकेश महाराज के नेतृत्व में विशेष रुद्राभिषेक किया गया। मां गंगा का अभिषेक के पश्चात मां गंगा की पोशाक आयोजन किया गया। सुबह 6:15 बजे मां गंगा की आरती कर पंजीरी पंचामृत का भोग लगाकर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। सुबह 8 बजे से ही मां गंगा की कथा का वाचन पंडित भवानी शंकर उपाध्याय द्वारा किया गया। जिसमें गंगा के जन्म उत्पत्ति की व्यस्त प्रसंग में आम जन महिलाओं को बताया गया कि मां गंगा को स्वर्ग लोक लेकर इस भारतवर्ष में सागर राजा के साथ साठ हजार कुमार जो कपील महामुनि महाराज के क्रोध भरी दृष्टि से जलकर भस्म हो गए थे।

इसी उपलक्ष्य में दोपहर 12 बजे गंगा मैया का जन्म उत्सव मनाया गया। दोपहर 2 बजे तक कथा का वाचन किया गया। शाम 5:00 बजे भक्ति संगीत में महिला मंडल की ओर से गंगा मैया की हरजस आदि का गुणगान और बखान किया गया। शाम 7:00 बजे गंगा मैया की पुणे आरती कर रात्रि जागरण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रात्रि कार्यक्रम में जागरण की भजनों की प्रस्तुति अनेकों अनेक कलाकारों ने गंगा मैया भजन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित मंदिर भक्तगण मुकेश महाराज, सोनू महाराज, कैलाश महाराज, रौन मराठा, सुधीर तंवर, मयंक कच्छावा, पन्नालाल प्रजापत, राकेश ओझा, गणेश, कुलदीप, अभिषेक, भवानी शंकर, चंपा देवी, तुलसी देवी, अंजू देवी, आरती देवी, मीना देवी, अक्षरा आदि कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मंदिर का जन्म उत्सव कार्यक्रम को पूर्ण भागीदारी निभाकर सफल बनाया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular