![Ad](/wp-content/uploads/2025/01/nrk-typing-college.gif)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/11/hi-tech-classes-bikaner.gif)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/12/Arihant-Properties-And-Developers.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2025/01/Nirala-Optical-Bikaner.gif)
बीकानेर Abhayindia.com सोलर प्लांट में लगी प्लेट और अन्य समान चोरी करने वाली गैंग के पांच सदस्यों को पूगल थाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। साथ ही दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है। पुलिस ने वारदात में काम ली गई पिकअप गाड़ी व कटर मशीन जब्त की है।
पूगल थानाप्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि गजनेर के रणधीसर निवासी शौकत खां (26) पुत्र कमू खां, शहजाद (20) पुत्र कमू खां, फिरोज खां (20) पुत्र हनीफ खां, बज्जू के तीन सीडीवाई शेरुवाला निवासी ईश खां (25) पुत्र दिवा खां, जामसर के नूरसर निवासी सलीम खां (18) पुत्र ताजू खां को अरेस्ट किया गया है। वारदातों में लिप्त रहे दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी सोलर प्लांट में काम कर सोलर प्लेट व तारों की जानकारी हासिल करते हैं। फिर रात में प्लांट में अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात करने जाते हैं। प्लांट से केबल, बॉक्स, सोलर प्लेटें एवं अन्य मैटेरियल चोरी कर कबाड़ी को बेच देते है। चोर गिरोह का मुख्य सरगना विक्रम सिंह और अजय भाटी हैं।
उन्होंने बताया कि दो माह पहले शौकत खान ने विक्रम सिंह, अजय भाटी, अजय राठौड़, सद्दाम, ईशाक खां व 10-12 अन्य ने जयमलसर सोलर प्लांट स्टर्लिंग विल्सन कंपनी से सोलर प्लेटों के छह बॉक्स चोरी करने की वारदात स्वीकार की। यह सामान मुक्ताप्रसाद नगर निवासी हबीब कबाड़ी को 9 लाख रुपए में बेचा। इससे पहले 20-22 बॉक्स विक्रम की गैंग ने जयमलसर सोलर प्लांट में चोरी किए। गिरोह ने बांदरवाला प्लांट से छह एमएम कॉपर केबल चोरी कर बीकानेर निवासी अल्ताफ कबाड़ी को 25 हजार में बेची।
इसी तरह सप्ताहभर पहले गिरोह ने कानासर प्लांट से केबल चोरी की और कबाड़ी को 35 हजार में बेच दी थी। गिरोह ने खिचिया सोलर प्लांट में चोरी का प्रयास किया लेकिन सिक्युरिटी टीम की गाड़ी आने पर भाग निकले। एक बाइक मौके पर छूट गई। शौकत खान 11 फरवरी की रात को गिरोह के साथ पिकअप गाड़ी लेकर बांदरवाला सोलर प्लांट में चोरी करने गया। तभी सिक्युरिटी टीम की गाड़ी आ गई और आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक शंभू सिंह, हवलदार मनोहरसिंह, सिपाही अविनाश कुमार, आसुलाल, सुरेश कुमार आदि शामिल रहे।
![Ad](/wp-content/uploads/2023/03/Mn-Hospital-Bikaner.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/12/Roopji.gif)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/12/Goyal.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2024/05/development-ultrasound.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2021/12/Dr-Shayam-Agarwal-Hospital-Bikaner-1.jpg)
![Ad](/wp-content/uploads/2023/10/Narayan-Vihar.gif)