जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। शादी के निमंत्रण-पत्र में आपने गणेशजी या अन्य किसी देवी-देवता के फोटो तो देखें होंगे, लेकिन किसी नेता के फोटो शायद ही देखें हों। प्रदेश में कांग्रेस के एक नेता ने अपनी बेटी के विवाह के निमंत्रण-पत्र में गणेश जी या किसी देवी-देवता के स्थान पर कांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के फोटो छपवाए हैं। इनकी ओर से बांटे जा रहे ये निमंत्रण-पत्र चर्चा का विषय बने हुए हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस एससी विभाग के जयपुर संभाग समन्वयक राजेंद्र बैरवा की बेटी की शादी 29 जनवरी को है। शादी के निमंत्रण-पत्र के कवर पर गणेशजी की जगह कांग्रेस नेताओं के अलावा डॉ. भीमराव अंबेडकर, संत कबीर, ज्योतिबा फुले, संत रविदास के फोटो भी हैं। यह अनूठा कार्ड छपवाने वाले राजेंद्र बैरवा का कहना है कि मैं आस्तिक हूं,, लेकिन मेरे लिए धर्म से पहले देश का संविधान है और इसलिए मैंने सबसे पहले बाबा साहब अंबेडकर और फिर हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेताओं के फोटो छपवाए हैं। निमंत्रण-पत्र पर गणेश वंदना की जगह बौद्ध धर्म सूत्र वाक्य बुद्धम् शरणम् गच्छामि छपवाया गया है।