बीकानेर abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे की अंतर मंडलीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता दो से चार मार्च तक जोधपुर में आयोजित की गई।
इसमें बीकानेर मण्डल की टीम उप विजेता रही। टीम में शामिल यशपाल सिरोही (टीम मैनेजर), शौकत कोहरी (कप्तान), शिरीष मांडण एवं बालमुकुंद पुरोहित उम्दा खेल क प्रदर्शन किया। जोधपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक गितिका पाण्डे ने बीकानेर मंडल के खिलाडिय़ों को उप विजेता की ट्रॉफी प्रदान की।
उप विजेता की ट्रॉफी टीम ने बीकानेर पहुंच कर मण्डल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव से भेंट की । इस प्रतियोगिता में बीकनेर के अलावा जोधपुर, जोधपुर वर्कशॉप, अजमेर वर्कशॉप, जयपुर, आरपीएफ जोधपुर की टीमों ने भाग लिया। जोधपुर इस प्रतियोगिता में विजेता रही।