








बीकानेर abhayindia.com गजनेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीली गोलियों के साथ एक युवक को आज गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईजी प्रफ्फुल कुमार, एसपी प्रीति चंद्रा की ओर से जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘अपरेशन प्रहार’ के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान खारी फांटा से खारी गांव की ओर जाने वाली सड़क पर पश्चिमी बंगाल के 24 परगना जिले के केवटिया निवासी 27 वर्षीय पलाश बिश्वास पुत्र अशोक(हाल खारीचारणान) के कब्जे से गत्ते के 9 डिब्बे जब्त किए जिसमें 1800 नशीली गोलियां थी। गजनेर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया है। मामले की जांच बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण कर रहे हैं।





