Thursday, March 28, 2024
Hometrendingकरोड़ों की नगदी की आंशका में एफएसटी टीम ने पकड़ी बीकानेर की...

करोड़ों की नगदी की आंशका में एफएसटी टीम ने पकड़ी बीकानेर की स्लीपर बस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com हवाला के जरिये करोड़ों रूपये की नगदी स्लीपर बस के जरिये कोटा पहुंचाई जाने की गोपनीय सूचना पर नागौर एफएसटी टीम ने मंगलवार की रात बीकानेर से कोटा जा रही मिलन ट्रेवल्स बस को रूकवाकर पुलिस थाने ले गये। नागौर में मूंण्डवा रोड़ पर एसडीएम दीपाशुं सांगवान की अगुवाई में इस कार्यवाही से बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी सी मच गई। टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि बस में हवाला की नगदी जा रही है तलाशी के लिये एफएसटी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने बस का चप्पा-चप्पा छान मारा। हालांकि नगदी तो बरामद नहीं हुई लेकिन बड़ी मात्रा में सिगरेट पैकेट बरामद हो गये जो अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार नागौर एसडीएम दीपांशु सांगवान व डीएसपी सुभाष चंद के नेतृत्व में बीकानेर से कोटा जा रही एक निजी ट्रेवल्स बस को नागौर के निकट मूण्डवा रोड पर रुकवाया गया। एसडीएम सांगवान ने बताया कि बस में अवैध सामग्री परिवहन की जानकारी मिलने पर उसे जब्त कर सदर थाने लाया गयाजहां बस में भरे सामान की जांच शुरू की गई देर रात तक चली जांच कार्यवाही में बड़ी मात्रा में सिगरेट पैकेटों के कार्टून बरामद हुए जो अवैध रूप से कोटा पहुचाये जा रहे थे। पुलिस को इन्ही पैकेटों में नगदी बरामदगी की आंशका थी।

बताया जाता है कि  बस में करीब 50 से अधिक सवारियां सफर रही थीं। बस को जब्त करने पर यात्रियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए बस को छोडऩे की बात कहीलेकिन अधिकारियों ने जांच के बाद ही बस को छोडऩे की बात कही। करीब दो घंटे की जांच पड़ताल के बाद यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने बस में परिवहन किए जा रहे सामान को नीचे उतार कर बस को रवाना किया। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

…तो इस चेतावनी के चलते पीएम मोदी का बीकानेर दौरा हो सकता है रद्द

पुलिस ने बड़े पैमाने पर चला रखा है ये अभियान, अब तक डेढ हजार….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular