Friday, January 17, 2025
Hometrendingखुली जेल से भागने से खुली छूट! बीकानेर से एक और बंदी...

खुली जेल से भागने से खुली छूट! बीकानेर से एक और बंदी फरार, पत्नी का किया था मर्डर 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजायाफ्ता बंदी खुली जेल (Open jail) से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार राजसमंद जिले में अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में आजीवन कारवास की सजा भुगत रहे 35 वर्षीय बंदी सुरेश पुत्र गंगाराम प्रजापत को उसके अच्छे चालचलन की वजह से छह माह पहले सैंट्रल जेल बीकानेर से बीछवाल खुली जेल में भेजा गया था, जहां से वह फरार हो गया।

जेल प्रहरियों को उसकी फरारी का पता उस वक्त चला जब वह सायंकालीन हाजरी में उपस्थित नहीं हुआ। इससे जेल प्रहरियों में हड़कंप सा मच गया। कारागार प्रहरी बजरंगलाल ने ऐहतियात के तौर पर बीछवाल पुसिल को सूचित कर दिया और कई जगहों पर उसकी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। पता चला है कि सजायाफ्ता बंदी सुरेश प्रजापत फरारी की नियत से ही खुली जेल में स्थानान्तरित हुआ था। फिलहाल खुली जेल प्रहरी बजरंग लाल की रिपोर्ट पर बीछवाल पुलिस ने बंदी के खिलाफ फरारी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी में रहे कि पिछले साल भी बीछवाल खुली जेल का एक सजायाफ्ता बंदी फरार हो गया था, जो अभी तक गिरफ्त में नहीं आया है। 

कलक्टर ने किया पीबीएम अस्पताल का निरीक्षण, सिस्टम की ये खुली पोल

बीकानेर पुलिस : आपसी तनातनी में नप गए दो थानेदार, महकमे में ऐसे बिगड़ी हुई हैं अफसरों में ट्यूनिंग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular