








बीकानेर abhayindia.com मुक्ता प्रसाद कोलोनी सेक्टर नम्बर आठ में स्थित डॉ. क्षितिज डॉग क्लिनिक की ओर से शनिवार 28 सितम्बर को सायं 4 से 8 बजे तक डॉग्स का निःशुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष पर आयोजित हो रहे इस शिविर में डॉग्स के निःशुल्क रेबीज टीकाकरण के साथ हेल्थ चेकअप व डीवर्मिग भी की जाएगी।





