Wednesday, January 22, 2025
Hometrendingद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर नि:शुल्‍क मेगा...

द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर नि:शुल्‍क मेगा जांच शिविर आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी रोड पर विवेक बाल मंदिर स्कूल के पास स्थित द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर ने अपनी पहली वर्षगांठ पर अनूठा नवाचार करते हुए नि:शुल्क मेगा जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में 782 जनों ने अपने जांच शिविर का लाभ उठाया।

शिविर के मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित शिविर में सीबीसी,कोलेस्ट्रॉल एवं ब्लड शुगर फास्टिंग, ईसीजी, फेफड़ों की जांच सहित 8 प्रकार की निशुल्क जांच की गई। शिविर में बड़ी संख्या में हर आयु वर्ग के लोग पहुंचे। शिविर संचालक गौरव जोशी ने बताया कि शिविर में उत्सावर्धन करने के लिये भाजयुमो के शहर अध्यक्ष वेद व्यास, देहात अध्यक्ष जसराज सींवर, भाजपा आईटी सैल के विक्रम सिंह राजपुरोहित, रासबिहारी जोशी पहुंचे।

शिविर में गोपाल जोशी, नवनीत व्यास, अक्षय पुरोहित, गौरव जोशी, राहुल व्यास, प्रशांत व्यास, योगेश जोशी, मयंक व्यास, देवेश व्यास, निखिल व्यास, विजय गोपाल व्यास, शुभम व्यास, रमेश पुरोहित, बृजमोहन व्यास, शशि रंगा, यशवंत बागड़ी, मनीष पुरोहित, मुरली, बालकिशन चूरा, गणेश किराडू, आदित्य व्यास, योगेश पुरोहित, राजनंदिनी व्यास ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए सहयोग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular