








बीकानेर Abhayindia.com स्मृतिशेष स्व. जितेन्द्र कुमार धामू की छठी पुण्यतिथि पर धामू फाउण्डेशन के तत्वावधान में रविवार को सुथारों की बड़ी गुवाड़ स्थित विश्वकर्मा पंचायती भवन में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर सात विशेषज्ञ तथा अनुभवी चिकित्सों ने रोगियों को निःशुल्क परामर्श सेवाएं दी।
शिविर संचालक विष्णु धामू ने बताया कि इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक शर्मा, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ निधि शर्मा, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ खुशबू सुथार, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ रमेश कड़ेला, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जयकिशन सुथार, एम्स के फीजिशियन डॉ नवीन सुथार तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मंगला बोथरा अपनी सेवाएं दी। शिविर में क्षेत्र के निवासी नवल पुरोहित (गाँधी), सुशील, प्रेम पुरोहित (पप्पूजी), गणपत सुथार, जुगल, जयप्रकाश सहित अन्य ने सक्रिय भागीदारी निभाई।





