चेन्नई.बीकानेरAbhayindia.com कोरोना संक्रमण के बीच टीकाकरण का कार्य भी चल रहा है। इसको लेकर देशभर में उत्साह है। इसमें 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग और 45 प्लस आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण किया जा रहा है।
इसके लिए कई संस्थाएं भी आगे आ रही है। इसी कड़ी में चेन्नई के पुष्करणा समाज की संस्थान पुष्करणा सेवा संघ और चेन्नई नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में टीकाकरण का दूसरा शिविर लगाया जा रहा है।
आयोजन से जुड़े पुष्करणा सेवा संघ के संयुक्त सचिव श्रीगोपाल व्यास के अनुसार सरकारी नियमों के आधार पर कर्मचारी श्रेणी के लोगों के लिए 18 + का टीकाकरण शिविर मे होगा। यह शिविर साहुकारपेट स्थित पुष्करणा भवन में लगाया जाएगा।
इसके लिए 31 मई को तीन बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा। आयोजन को लेकर राज व्यास, जगदीश पुरोहित, सुरेन्द्र व्यास, पंडि़त बसंत व्यास, परवीन व्यास, राधेश्याम बिस्सा, नरेश छंगाणी, जितेन्द्र बिस्सा, श्रीनिवास, गणेश, स्वरूप व्यास, शिवेष हर्ष, प्रकाश रंगा, जयंकिशन, बसंत सहित समाज के सदस्य भागीदारी निभा रहे हैं।