Tuesday, January 28, 2025
Hometrendingबीकानेर में निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर 17 को, रजिस्‍ट्रेशन शुरू

बीकानेर में निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर 17 को, रजिस्‍ट्रेशन शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महावीर इन्टरनेशनल, बीकानेर, रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, बीकानेर की ओर से निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर 17 मार्च को सुबह दस बजे से गंगाशहर स्थित डागा गेस्‍ट हाउस में आयोजित होगा।

इस शिविर में कोहनी से नीचे कटे हाथ वाले महिलाओं, पुरुषों, बच्चों को ‘एलन मीडोज प्रॉस्थेटिक हैंड्स फाउण्डेशन’, अमेरिका द्वारा निर्मित कृत्रिम हाथ निःशुल्क वितरण किये जाएंगे। यह हाथ लगाने व निकालने में अत्यंत सहज एवं सरल तथा मजबूत, टिकाऊ एवं बहु उपयोगी है। इसकी तीन अंगुलियां स्थाई है जबकि दो अंगुलियां हिलाई जा सकती है। इसको लगाकर साईकिल चलाना, लिखना-पढ़ना इत्यादि अनेक घरेलू एवं अन्य कार्य किए जा सकते हैं। इसका वजन लगभग 400 ग्राम है।

इस हाथ को लगाने के लिए कोहनी के नीचे मूल हाथ का कम से कम 4 इंच का हिस्सा होना जरूरी है। अगर किसी को स्वयं इस कृत्रिम हाथ की आवश्यक्ता है अथवा आप ऐसे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जानते हैं तो तत्काल उनका सम्पूर्ण विवरण (नाम, पता, मोबाईल नम्बर तथा फोटो जिसमें कटा हुआ हाथ भी स्पष्ट दिखाई दे रहा हो) तो वे संयोजक वीर विनोद बांठिया (8005776513) और सह संयोजक वीर सुरेश गुप्ता (9414139908) को सूचित कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular