








बीकानेर Abhayindia.com जमीन के मामले में जयपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने बीकानेर के सात जनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, जयपुर में बर्मिज कॉलोनी निवासी दीपक चांडक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों मेरे खिलाफ षडयंत्र रचकर कूटरचना से जाली दस्तावेज बनाकर जमीन हड़प ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर बीकानेर में जस्सूसर गेट के बाहर निवासी मनमोहन चांडक, रमेश चांडक, केवलराम कुम्हार, नेकीराम जाट, ऋषि व्यास, शिवकुमार आचार्य के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।





