








बीकानेर Abhayindia.com कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से बुधवार को घोषित की गई पीसीसी की नई कार्यकारिणी में बीकानेर के चार नेताओं को जगह मिल गई है।
कार्यकारिणी में खाजूवाला के विधायक गोविंद राम मेघवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। निवर्तमान प्रदेश सचिव जियाउर रहमान आरिफ को कार्यकारिणी में वापस उसी पद पर जगह दी गई। वहीं, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र मूंड को प्रदेश सचिव तथा प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे गजेंद्र सिंह सांखला को प्रदेश सचिव बनाया गया है।
कार्यकारिणी में पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल और पूर्व प्रदेश महासचिव मंगलाराम गोदारा को शामिल कने की अटकलें चल रही थी, लेकिन उन्हें शामिल नहीं किया गया है। अब कयास यह लगाए जा रहे है कि इनमें से एक को राजनीतिक नियुक्तियों में जगह मिल सकती है। वहीं, दूसरे को देहात अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बीकानेर एसपी प्रीति ने कहा- अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं, ऐसे करवा सकते हैं कार्यवाही…





