Sunday, April 20, 2025
Homeबीकानेरपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किया स्मरण, जयंती पर जरुरतमंदों में बांटी...

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किया स्मरण, जयंती पर जरुरतमंदों में बांटी राहत साम्रगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर गुरुवार को राष्ट्रीयव्यापी आह्वान पर ‘माँ तुझे सलाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर बीकानेर में राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरुण व्यास के नेतृत्व में मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित पुण्यानंद महाराज के आश्रम के पास शिविर लगाया गया। इस दौरान झुग्गियों में जीवन यापन करने वाले 500 परिवारों को कम्बल एंव बच्चों को गर्म कपड़े, चप्पल-जुराब व खाद्य सामग्री सहित राहत सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अरुण व्यास ने बताया कि प्रदेश में अभी शीत लहर शुरू हो गई है, झुग्गियों में रहने वाले परिवारों के पास सर्दी से बचाव के पर्याप्त साधन भी नही है, इस स्थिति में राहत सामग्री का वितरण करने का निर्णय लिया गया है।

आधुनिक भारत की तस्वीर तैयार करने वाली प्रियदर्शिनी इंदिरा गांघी की सोच हमेशा जरूरतमंद लोगो की सेवा व सहायता करने की रही है। यही कारण है कि आज उनके जन्म दिवस के मौके पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रविकांत वाल्मीकि, नरनारायण स्वामी, मुरली किराडू,राजा जोशी,विकास चांवरिया, रणविजय बोहरा,राज चांगरा, विवेक पुरोहित,आसिफ पठान,अनिरुद्ध पुरोहित,विकास जावा एंव ललित जेडीया आदि शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular