Friday, March 29, 2024
Hometrendingपूर्व मंत्री भाटी को गौ आहार लड्डूओं से तौला

पूर्व मंत्री भाटी को गौ आहार लड्डूओं से तौला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गोचर, ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमित करने के राजस्थान सरकार के फैसले के बाद 13 जनवरी से सरह नथानिया गोचर भूमि पर अनिश्‍चितकालीन धरना दे रहे पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को आज गौ आहार लड्डूओं से तौला गया।

समाजसेवी देवकिशन चांडक ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि मूंग दाल, उडद, मक्की, फटिक, हरड़, त्रिफला, कैल्शियम , रस्कट, टंकण भस्म, सतावरी, इसबगोल, टिल बथुआ,संख पुष्पी, सौंफ, जीरा से निर्मित गौ आहार लड्डू गाय को देना चाहिए। गौ आहार लड्डु से गलियों में घूमने वाली गौ माता को आहार के साथ इलाज भी सम्भव होगा। गुड़ से सस्ता व अच्छा इसमें 18% से 20% गुड़ है। भाटी ने कहा कि शुद्ध देशी गाय के लिए लड्डू का उपयोग करें, तो वहाँ का वातावरण भी शुद्ध होगा एवं इस बहाने गोसेवा एवं गोरक्षा में आपका भी योगदान हो पायेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. विश्‍वनाथ मेघवाल, अंशुमान सिंह भाटी सहित कई गौप्रेमी मौजूद रहे। रिपोर्ट : एस.एन. जोशी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular