Thursday, April 24, 2025
Hometrendingमतदान केन्‍द्र की दूरी को लेकर पूर्व मंत्री भाटी ने दी भूख...

मतदान केन्‍द्र की दूरी को लेकर पूर्व मंत्री भाटी ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने मुख्‍य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली, आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर व जिला निर्वाचन अधिकारी -जिला कलक्‍टर, बीकानेर को पत्र लिखकर मतदान केन्द्र की दो किलोमीटर से अधिक दूरी नहीं होने के निर्देशों के बावजूद राजस्थान में इसकी पालना नहीं करने के संबंध में अवगत कराया है। साथ ही भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है।

भाटी ने अपने पत्र में बताया कि बीकानेर के विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत (015) में 6/8 एएम संतोषनगर राजस्व गांव को मतदान केन्द्र जागणवाला से राजस्व रिकॉर्ड अनुसार 7 कि.मी. की दूरी होने के बावजूद चक 6/8 एएम संतोषनगर को नया मतदान केन्द्र घोषित नहीं किया है। विडम्‍बना यह है कि चक 6/8 एएम संतोषनगर ग्राम पंचायत मुख्‍यालय घोषित हैं।

उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि यह जिला प्रशासन, जिला निर्वाचन आयोग की घोर लापरवाही और अनदेखी है। बुजुर्ग, दिव्यांग, नेत्रहीनों को 7 कि.मी. दूर जाने को मजबूर किया जा रहा है, इस कारण ग्रामीण जिला मुख्‍यालय पर भूख हड़ताल करने पर मजबूर हैं।

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव सन् 1985 से पूर्व मुख्‍य चुनाव आयोग, नई दिल्ली ने घोषणा की थी कि मतदान केन्द्र की दूरी 3 किलोमीटर से ज्यादा नहीं हो। उस समय भी मुख्‍य निर्वाचन, नई दिल्ली के निर्देशों की अवहेलना होने पर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने सात नये मतदान घोषित करने के लिए बीकानेर मुख्‍यालय पर धरना दिया था।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular