








जयपुर Abhayindia.com जयपुर में सत्ता के गलियारों के बीच चल रही भागमभाग के बीच पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी जब बीकानेर जाने के लिए जब राठौड़ ट्रेवल्स की वॉल्वो बस में चढ़े तो बस में चल रहे सहयात्री आश्चर्यचकित रह गए। सहयात्रियों ने बताया कि पूर्व मंत्री भाटी जब अपने गनमैन व एक अन्य के साथ पोलोविक्ट्री स्थित राठौड़ ट्रेवल्स के कार्यालय पहुंचे तो वहां उपस्थित बीकानेर के लोगों ने उन्हें घेर कर बधाई दी। भाटी ने हंसते-हंसते सबकी बधाई स्वीकार की। उस समय वहां उपस्थित जनता उनके साथ सेल्फी लेने लगी तो भाटी ने कहा- चलो आज मैं आपके साथ ही बीकानेर चलता हूं। उन्होंने अपनी गाड़ी वापस ड्राइवर के साथ भेज दी व स्वयं बस में चढ़ गए। पूरे रास्ते यात्रियों के साथ हंसी-ठिठौली व सहयात्रियों को अपने देसी नुस्खे बताते हुए यात्रा का आनंद लिया।
भाटी ने कहा मैं जनता के बीच रहने वाला आदमी हूँ। आप लोगों का स्नेह देखकर आपके साथ यात्रा करने का आनंद मैं छोड़ नहीं सकता था। पूरे रास्ते लोग उन्हें तरह-तरह की मनुहार करते रहे लेकिन भाटी ने मुस्कराकर आभार व्यक्त करते हुए मना कर दिया। भाटी इस बस से पौने सात बजे बीकानेर पहुचेंगे।





