






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान विशेषाधिकारी (ओएसडी) रहे आरएएस अधिकारी देवाराम सैनी का बीते 25 दिन में दो बार तबादला हो गया है। भजनलाल सरकार ने ने पहले सैनी को बांसवाड़ा संभाग में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर तबादला कर दिया। यहां कुछ दिन कार्यभार संभालने के महज 20 दिन में ही उनका तबादला दूसरी बार फिर कर दिया। अबकी बार सैनी का तबादला कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में रजिस्ट्रार के पद पर किया है।
आपको बता दें कि देवाराम सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी के तौर पर करीब 15 साल तक कार्य किया। इस दौरान 2013 में भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी सैनी पूर्व सीएम गहलोत के साथ ही विशेषाधिकारी के तौर पर ही कार्य किया उनका तबादला नहीं हुआ था और उसके बाद गहलोत सरकार में भी वह विशेषाधिकारी बने रहे।



