Monday, February 10, 2025
Hometrendingहिन्दुओं पर हो रहे अत्‍याचार पर पूर्व सीएम गहलोत ने दागे सवाल,...

हिन्दुओं पर हो रहे अत्‍याचार पर पूर्व सीएम गहलोत ने दागे सवाल, कहा- क्‍यों खामोश है सरकार…

Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा में हिन्‍दुओं पर हो रहे अत्‍याचार को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। पूर्व सीएम ने सवाल दागते हुए कहा कि बांग्लादेश में हुई हिंसा में अब तक 23 हिन्दुओं की हत्या हो चुकी है। इसके बावजूद केंद्र सरकार खामोश क्‍यों है। गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार वैश्विक प्लेटफॉर्म्स पर अभी तक कोई भी बयान नहीं दे रही है।

पूर्व सीएम गहलोत ने आज रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हुई हिंसा में 23 हिन्दुओं की हत्या हो चुकी है एवं 152 मंदिरों में तोड़फोड़ की जा चुकी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी परिस्थिति के बावजूद भारत सरकार ने वैश्विक प्लेटफॉर्म्स पर अभी तक कोई भी बयान देना या बांग्लादेश पर दबाव डालना उचित नहीं समझा है। भारत सरकार को बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं तमाम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर लगाम लगाने के लिए कूटनीतिक कदम उठाने चाहिए।

आपको बता दें कि बांग्लादेश में सत्ता पलटने के बाद से ही हालात लगातार बिगड़ रहे है। एक बार फिर बुधवार रात को बांग्लादेश में हिंसा हुई। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने इमारत में आग भी लगा दी। इससे भी बात नहीं बनी तो बुलडोजर चलवा दिया और साथ ही साथ भड़काऊ नारे लगाए गए, भाषण दिया गया। हिंसक प्रदर्शनकारियों कई हिंदुओं के घरों को भी निशाना बनाया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular