Thursday, January 23, 2025
Hometrendingवनरक्षक भर्ती परीक्षा अब 11 दिसंबर को, दो पारियों में होगी...

वनरक्षक भर्ती परीक्षा अब 11 दिसंबर को, दो पारियों में होगी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में 2300 पदों के लिए 12 नवंबर को रद्द की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा अब 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रद्द की गई भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी। इसके तहत 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी 11 दिसंबर को दो पारी में भर्ती परीक्षा देंगे। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक वहीं दूसरी पारी के परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी।

आपको बता दें कि रद्द एक पारी की परीक्षा की गई थी लेकिन, अभ्‍यर्थियों की संख्या को देखते हुए अब ये परीक्षा संभाग के मुख्यालय पर दो पारी में होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के अनुसार, वनरक्षक दूसरी पारी का पेपर आउट होने की वजह से रद्द कर दिया गया था। ऐसे में 1 महीने के भीतर ही बोर्ड द्वारा फिर से 11 दिसंबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें दूसरी पारी की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने वाले 4 लाख 2 हजार 129 अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular