जयपुर Abhayindia.com पौष मास की सर्दी का सितम जारी है। दिन और रात के पारे में भी लगातार उतार–चढ़ाव चल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण सर्दी में और बढ़ोतरी होने की चेतावनी जारी की है।
विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर 4 जनवरी से 7 जनवरी तक रहने की संभावना है। चार जनवरी को बीकानेर, जोधपुर और अजमेर संभाग में, पांच जनवरी को जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और कोटा संभाग के जिलों में अधिकतर स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं–कहीं ओले भी गिर सकते हैं।