जयपुर Abhayindia.com उपनिरीक्षक (एसआई) पेपर लीक मामले में एसओजी ने राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) से पांच थानेदारों को हिरासत में लिया है। इनमें आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य रामूराम रायका का बेटा व बेटी भी शामिल है। दोनों ने पिता के आरपीएससी में सदस्य रहने के दौरान ही लिखित परीक्षा दी थी। आरोप है कि परीक्षा से पहले उन्हें पेपर में आने वाले सवालों की जानकारी थी। इस परीक्षा के परिणाम में बेटी शोभा की पांचवीं तथा बेटे देवेश की चालीसवीं रैंक बनी थी। पांचों थानेदारों से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ चल रही है।
एसओजी की टीम आरपीए पहुंची और वहां से शोभा, मंजू देवी, देवेश, अविनाश व बिजेन्द्र को हिरासत में लिया। पुलिस पांचों को लेकर एसओजी मुख्यालय पहुंची। इस कार्रवाई की रामूराम रायका को सूचना मिली तो वे भी दोपहर करीब दो बजे एसओजी मुख्यालय पहुंचे। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बाद में आने को कहा।
एसओजी ने उप निरीक्षक पेपर लीक मामले में आधा दर्जन गैंग के 26 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। सुरेश ढाका को छोड़ अन्य सभी गैंग के आका जेल में हैं। इनमें जगदीश बिश्नोई, पोरव कालेर, अशोक नाथावत, भूपेन्द्र सारण, शेर सिंह मीना, गमाराम व अन्य शामिल हैं। इनके अलावा 37 थानेदार गिरफ्तार किए हैं। इनमें से 33 ऐसे हैं जो जॉइनिंग के बाद आरपीए और किशनगढ़ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और जोधपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे थे। तीन ऐसे हैं जो चयनित तो हुए थे, लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया था।