









जयपुर Abhayindia.com दिल्ली–जयपुर हाईवे पर आज सुबह हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई और 12 जने घायल हो गए। मरने वाले सभी जयपुर के गांव सामोद के रहने वाले थे और क्रूजर गाड़ी में हरिद्वार से वापस लौट रहे थे। क्रूजर गाड़ी हाईवे पर गाड़ी के निकट एक ट्रक से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार, जिला जयपुर के गांव सामोद निवासी मालूराम अपने पिता की अस्थियां बनाने के लिए सब जने रिश्तेदारों के साथ हरिद्वार गए थे। मंगलवार की सुबह सभी लोग क्रूजर गाड़ी में वापस जयपुर की तरफ जा रहे थे। दिल्ली–जयपुर हाईवे पर गांव ओढ़ी के निकट क्रूजर गाड़ी की टक्कर एक ट्रक से हो गई। हादसा इतना भीषण था कि क्रूजर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मालूराम, महेंद्र कुमार, आशीष, सुगना व भोरी देवी की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।





