जयपुर abhayindia.com मुख्यमंत्री गहलोत कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज़ आज लगवाई। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुये राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की मैं पब्लिक को मैसेज देना चाहूंगा कि आज कई जगह कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, कई जगह लॉकडाउन की नौबत आ गई है, तो राजस्थान में हम लोग जीती हुई जंग को कहीं हार नहीं जाएं, इसलिए जरूरी है कि हम लोग यहां पर वैक्सीनेशन के साथ-साथ में जो प्रोटोकॉल हैं उनपर बिल्कुल लापरवाही न करें।
मैं पब्लिक को मैसेज देना चाहूंगा कि आज कई जगह कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, कई जगह लॉकडाउन की नौबत आ गई है, तो राजस्थान में हम लोग जीती हुई जंग को कहीं हार नहीं जाएं, इसलिए जरूरी है कि हम लोग यहां पर वैक्सीनेशन के साथ-साथ में जो प्रोटोकॉल हैं उनपर बिल्कुल लापरवाही न करें। pic.twitter.com/fg1jGl5gv7
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 5, 2021
गहलोत ने कहा की राजस्थान में कोरोना का मैनेजमेंट जितना शानदार रहा उसको पूरे देश तारीफ हुई है। उसी प्रकार राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम भी अच्छा होगा। 2-2.5 लाख लोगों को वैक्सीन लगना बड़ी बात है। पूरे देश का 25 प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम राजस्थान में हो रहा है। यह इसलिए हो रहा है क्यूकी कोरोना का मैनेजमेंट जितना शानदार रहा उससे सबका मनोबल बढ़ा हुआ। इसलिए आगे बढ़कर लोग वैक्सीन लगा रहे है।
यहां IDH जयपुर (SMS Hospital) पहुंचकर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवाई। कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित है, प्राथमिकता क्रम से बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं व आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। #COVID19Vaccine pic.twitter.com/jbKldOXuUF
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 5, 2021
मार्च 2020 में कोरोना आया था और अभी वापस मार्च 2021 चल रहा है पूरे एक साल तक अपने आप को तैयार रखना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। पूरे मेडिकल टीम को मैं बधाई देता हूँ।
हमने पहले ही कहा था कि राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम भी बहुत अच्छे ढंग से होगा, आप देख रहे हैं कि पूरे राजस्थान के अंदर प्रतिदिन 2-2 लाख, सवा दो लाख लोगों को वैक्सीन लग रही है और पूरे देश का लगभग 25% वैक्सीनेशन राजस्थान में हो रहा है।
:Talked to media after getting #CovidVaccine pic.twitter.com/NeVFoEZXgj— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 5, 2021