Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा में पहली हुआ बाल सत्र, सीएम गहलोत की पोती, मंत्री...

राजस्‍थान विधानसभा में पहली हुआ बाल सत्र, सीएम गहलोत की पोती, मंत्री कल्‍ला के पोते सहित 200 बच्‍चों ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा में पहली बार हुए बाल सत्र में नेताओं के पोते, पोतियों और दोहितों सहित 200 बच्‍चों ने भागीदारी निभाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पोती काश्विनी गहलोत को विधायक, जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के पोते राघव कल्ला को कला-संस्कृति मंत्री बनाया गया। बीकानेर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे दिवंगत भोमराज आर्य के दोहिते को विधायक के तौर पर शामिल किया। आपको बता दें कि बाल सत्र में दो घंटे तक बच्चों ने विधानसभा की कार्यवाही चलाई।

मुख्यमत्री की पोती काश्विनी गहलोत ने शून्यकाल में वन्य जीवों के संरक्षण का मुद्दा उठाया। काश्विनी ने कहा कि स्कूली बच्चों को जंगली जानवरों और पर्यावरण की जानकारी देने के लिए स्कूलों की तरफ से टूर आयोजित करवाने चाहिए। जंगलों के आसपास रहने वालों को जंगली जानवरों और खासकर बाघ संरक्षण के लिए जागरूक करें। वाइल्ड लाइफ को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाना चाहिए। वहीं, मंत्री डॉ. कल्ला के पोते राघव कल्ला ने ​कला संस्कृति मंत्री के तौर पर प्रश्नकाल में एक सवाल का जवाब दिया। बाल सत्र में पूर्व प्रधान और बीकानेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (CCB) के भूतपूर्व अध्यक्ष दिवंगत भोमराज आर्य के दोहिते मनीष ढाका ने विधायक के तौर पर सवाल पूछा। वित्त मंत्री बनाई गई अनुष्का राठौड़ और विधायक बनाए गए दुष्यंत राठौड़ के पिता अजीत सिंह राठौड़ किशोर न्याय बोर्ड पाली में प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular