








बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्पताल के चर्म, रति एवं कुष्ठ रोग विभाग के प्रथम तल पर आज एयर कंडीश्नर (एसी) चालू करने के साथ ही आग भभक उठी। इससे एकबारगी अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी सा माहौल हो गया। आग की चपेट में आकर फर्नीचर, एसी, कंप्यूटर समेत अन्य उपकरणों को नुकसान हुआ है।
आग की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि समय पर कार्रवाई करने से कोई जनहानि नहीं हुई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है।





