





बीकानेर Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए एक महिला कांस्टेबल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला थाने में तैनात महिला कांस्टेबल अनीता बिश्नोई ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले में परिवादी से नाम हटाने के एवज में यह राशि मांगी थी। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी को की। परिवादी की शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने कार्यवाही करते हुए महिला पुलिस कांस्टेबल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सीआई पिंकी गंगवाल की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। आरोपी महिला कांस्टेबल से पूछताछ के बाद कल उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।





