Monday, April 21, 2025
Hometrendingखुदाई से बिजली की लाईनों में हो रहे फॉल्ट, ठेकेदार नहीं देते...

खुदाई से बिजली की लाईनों में हो रहे फॉल्ट, ठेकेदार नहीं देते सूचना, आपूर्ति में हो रही दिक्‍कत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सरकारी विभागों के ठेकेदारों के बीकेईएसएल को सूचना दिए बिना शहर में जगह-जगह खुदाई करने से बिजली की लाइनों में फॉल्ट हो रहे हैं। इससे बीकेईएसएल को बिजली आपूर्ति में दिक्कत हो रही है।

बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नगर निगम, पीडब्लूडी, बीएसएनल और नगर सुधार न्यास के ठेकेदार शहर में जगह जगह विभिन्न कार्यों के लिए खुदाई कर रहे हैं जिससे भूमिगत बिजली की लाइनों में फॉल्ट हो रहे हैं। ठेकेदार खुदाई से पहले बीकेईएसएल को कभी-कभी ही सूचना भी नहीं देते हैं जबकि हर बार सूचना देना अनिवार्य है।

चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों गंगानगर चौराहे पर खुदाई से बिजली की भूमिगत लाईन में फॉल्ट आ गया जिससे एक क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। कम्पनी को इसे ठीक करने में कई घंटे लग गए। उन्होंने उपभोक्ताओं के हित में सरकारी विभागों से अपील की है कि खुदाई से पहले बीकेईएसएल को सूचना दी जाए जिससे भूमिगत बिजली की लाइनों को सुरक्षित रखा जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular