Wednesday, February 19, 2025
Hometrendingफार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट : फरवरी के तीसरे सप्ताह में 18 ग्राम पंचायतों...

फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट : फरवरी के तीसरे सप्ताह में 18 ग्राम पंचायतों में होगा शिविरों का आयोजन

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारत सरकार की एग्रीस्टैक योजनांतर्गत फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत जिले में फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में कुल 18 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इनमें से 9 स्थानों पर सोमवार को शिविर शुरू हुए।

प्रभारी अधिकारी (भू-अभिलेख) कलेक्ट्रेट कविता गोदारा ने बताया कि जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि के निर्देशानुसार इसका कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में 17 से 19 फरवरी तक बीकानेर तहसील की ग्राम पंचायत उदयरामसर के अलावा नोखा की ग्राम पंचायत नोखा गांव, पूगल में भानीपुरा, खाजूवाला में कुंडल, छत्तरगढ़ में राजासर भटियान, लूणकरणसर में कालू, कोलायत में कोटड़ी, बज्जू में बीकमपुर और श्रीडूंगरगढ़ में जैतासर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार 20 से 22 फरवरी को इन शिविरों का आयोजन बीकानेर तहसील की ग्राम पंचायत जालवाली के अलावा नोखा की ग्राम पंचाय साधुणा, पूगल में करणीसर भाटियान, खाजूवाला में बल्लर, छत्तरगढ़ में मोतीगढ़, लूणकरणसर में खोखराना, कोलायत में खारीचारनान, बज्जू में गोगडीयावाला और श्रीडूंगरगढ़ में लखासर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी संबंधित उपखंड अधिकारियों को शिविर की तैयारियां अपने स्तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular