




बीकानेर Abhayindia.com सिंचाई के पानी और 6 घंटे बिजली की आपूर्ति की मांग को लेकर किसानों की एक बड़ी सभा आज 465 आरडी दामोलाई बाजार में बस स्टैंड के पास आयोजित हुई। इस सभा में किसान एकजुट हुए और एक जुलूस निकालकर GSS का घेराव किया। साथ ही, वहां प्रदर्शन भी किया गया। सभा में किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि 1 फरवरी से जब से राज्य सरकार ने सिंचाई का पानी बंद किया है, किसानों में गुस्सा बढ़ रहा है। यदि सिंचाई का पानी नहीं मिलता है, तो किसानों को अपनी सरसों, गेहूं, इसबगोल जैसी फसलों के नष्ट होने का डर है।
उन्होंने बताया कि इस कारण पिछले 10 फरवरी से घड़साना में महापडाव किया गया था और 10 फरवरी को भयंकर प्रदर्शन कर SDM कार्यालय का घेराव किया गया था। इसके बाद लुनकरणसर में भी SDM कार्यालय का घेराव किया गया, जिसमें हजारों किसान उपस्थित थे। जो पडाव आज भी जारी है। किसानों ने यह मांग की कि उन्हें सिंचाई के लिए दो बारी पानी की आपूर्ति की जाए, 6 घंटे बिजली दी जाए, और 24 घंटे एकल-फेज बिजली की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, मुंगफली की सरकारी खरीद में हो रहे भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाए गए। किसानों ने आरोप लगाया कि प्रति किसान 20 हजार रुपए रिश्वत के रूप में ठेकेदार ले रहा है, और इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही, मूंगफली की टोकन व्यवस्था पूरी नहीं हुई है।
पूर्व मंत्री मेघवाल ने सभा में कहा कि 1307 फुट पानी अभी भी डैंम में है, तो फिर सिंचाई के पानी की आपूर्ति में समस्या क्यों है? इससे पहले 1280 फुट पर कांग्रेस सरकार ने 9 बारी तक पानी दिया था। आज राज्य सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, जब तक किसानों को सिंचाई के पानी की आपूर्ति नहीं देंगे, मुंगफली में भ्रष्टाचार नहीं रुकेगें और 6 घंटे बिजली नहीं दी जाएगी। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यदि इन मांगों की घोषणा नहीं की जाती और पूरी बिजली की व्यवस्था नहीं की जाती, तो 13 तारीख को पुगल में SDM कार्यालय का घेराव किया जाएगा। 15 तारीख को लुनकरणसर, सत्तासर, दामोलाई, खाजूवाला, पूगल आदि जगहों में पूर्णतः चक्का जाम किया जाएगा, साथ ही 17 तारीख को खाजुवाला में भी प्रदर्शन किया जाएगा।
पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा का विधायक जेठानंद ने खुद स्वीकार किया है कि मूंगफली खरीद में भ्रष्टाचार हो रहा है। स्वयं भाजपा के एमएलए दुखी हैं। किरोडीलाल का फोन टेप हो रहा है। रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा। विधानसभा में स्थानीय विधायक पानी के मामले पर नहीं बोला और ना ही एमपी अर्जुनराम मेघवाल सांसद में बोले। भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो गई। मेघवाल ने सभी किसानों को उनके संघर्ष में शामिल होने के लिए बधाई दी और कहा कि यह लड़ाई किसानों के अधिकारों की है, और वे इसे जीतकर रहेंगे।
इस दौरान महावीर बेनीवाल, सहीराम गोदारा, सरपंच नंनदराम जाखड़, सरपंच सम्पत राम कड़ेला, सरपंच किशन लाल लोथिया, सरपंच अख्तर खां, सरपंच रामलाल, सरपंच सद्दाम हुसैन, सरपंच मनसा राम सिहाग, सरपंच रेवंत राम, सरपंच ईल्लमदिन, ब्लॉक अध्यक्ष क्यामुदिन पडिहार, उपप्रधान यासीन खां, जीवण खां राजासर, डायरेक्टर छगनलाल जाखड़, सुगनाराम जी मूंड (पूर्व सरपंच), पूर्व सरपंच पूर्णाराम थालोड़, अजमल भिखराणी, असकर खारबारा, नियाज खारबारा, मामराज शेरपूरा, गोपीराम धत्तरवाल, गणपत धत्तरवाल, समियुल्ला खान, नजीर खां समेत कई प्रमुख किसान मौजूद रहे।





