







बीकानेर abhayindia.com एम.एस.एम.ई.-डी.आई. उद्योग विभाग जयपुर तथा जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग केन्द्र बीकानेर की ओर से 28 व 29 फरवरी को बीकानेर में जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में सिरेमिक, वूलन एवं खाद्य प्रसंस्करण विषय पर प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
जिला उद्योग केन्द्र बीकानेर की महाप्रबंधक मंजू नैण ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 28 फरवरी को नेशनल सेमिनार तथा 29 फरवरी को कार्यशाला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर उद्यमियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं, आयात-निर्यात, वित्तीय संस्थानों के बारे में जानकारी दी जाएगी।





