Wednesday, February 26, 2025
Hometrendingएमजीएसयू में परीक्षाएं 9 जुलाई से

एमजीएसयू में परीक्षाएं 9 जुलाई से

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में नौ जुलाई से परीक्षाएं शुरू होगी। कोरोना महामारी के चलते परीक्षा केन्द्रों सामाजिक दूरी की पालना कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों से छात्र संख्या क्षमता की सूचना पूर्व में प्राप्त की थी। विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.जेएस खीचड़ के अनुसार नौ जुलाई से शुरू हो रही परीक्षाओं में एमएससी, एमए, एमकॉम प्रीवीयस, फाइनल,एलएलएम प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं होनी है। इसके अलावा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं भी नौ जुलाई से ही शुरू होगी।

यह रहेगी व्यवस्थाएं
परीक्षा नियंत्रक के अनुसार कुछ परीक्षा केन्द्रों पर छात्र संख्या अधिक होने के कारण क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को निकटतम परीक्षा केन्द्र व नवीन परीक्षा केन्द्र आवंटित किए जाएंगे। गौरतलब है कि स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी नौ जुलाई से ही शुरू हो रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular