Sunday, May 19, 2024
Hometrendingआठ महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली, नहीं मिला श्रवण, पिता...

आठ महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली, नहीं मिला श्रवण, पिता का हो रहा बुरा हाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्रीकोलायत से करीब आठ महीने पहले संदिग्ध हालातों में लापता हुए नाबालिग श्रवण सोनी उर्फ बाबू पुत्र प्रेमचंद सोनी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे कई शहरों और कस्बों में तलाश किया लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। इससे परिजनों को अब किसी अनहोनी का डर सता रहा है। संदिग्ध हालातों में लापता श्रवण उर्फ बाबू की तलाश को लेकर कोलायत थाना प्रभारी बलवंत कुमार का कहना है कि थाना पुलिस की विशेष टीम सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

पिता प्रेमंचद सोनी ने बताया कि मेरा 16 वर्षीय लडक़ा श्रवण उर्फ बाबू श्रीकोलायत के वार्ड नंबर तेरह में गजानंद सोनी के यहां काम करता था, जो कि 9 जून 2022 की सुबह घर से काम पर जाने का कह कर गया था। लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा तो मैं गजानंद सोनी के घर गया तो उसकी पत्नि ने बतााय कि श्रवण उर्फ बाबू तो दोपहर पौने तीन बजे ही चला गया। मै और मेरे परिवार के लोग रातभर उसकी तलाश में जुटे रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। 11 जून 2022 को मैंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी लेकिन, पुलिस भी आज तक श्रवण उर्फ बाबू का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

प्रेमचंद ने बताया कि अब मुझे श्रवण उर्फ बाबू के साथ किसी अनहोनी घटना की आंशका हो रही है लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही। हम जब भी थाने जाकर पता करते है तो पुलिस सुनवाई नहीं करती। इस मामले को लेकर बीकानेर आईजी और एसपी को ज्ञापन दे चुके है लेकिन पुलिस लापता हुए श्रवण उर्फ बाबू की तलाश में गंभीरता नहीं दिखा रही।

ऊर्जामंत्री को भी दे चुके हैं ज्ञापन

लापता नाबालिग के पिता प्रेमचंद सोनी ने बताया कि इस मामले को लेकर श्रीकोलायत विधायक और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को ज्ञापन देकर अगवत करवा चुके है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से श्रवण उर्फ बाबू का सुराग लगाने के निर्देश दिये थे लेकिन आज आठ महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाया है। प्रेमचंद ने बताया ज्यों ज्यों दिन बीत रहे है हमारी चिंता बढ़ती जा रही है। उन्होने रूआंसे होते बताया कि मेरा नाबालिग लडक़ा अकेला कभी भी घर से बाहर नहीं गया। सुबह काम पर जाता और शाम होने से पहले लौट आता।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular