








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस आयोजन के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के क्रम में बीकानेर में आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम द्वारा शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस व आर.ए.सी. की सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। आयोजन में एएसपी सिटी हरिशंकर, एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, तीसरी बटालियन के कमांडेंट महेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी एवं पुलिस जवान मौजूद रहे। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बीकानेर पुलिस द्वारा सावधान (SAAVDHAAN) अभियान के तहत “संगठित अपराध एंव सोशल मीडिया– उद्भव के कारण व रोकथाम में समाज की भूमिका विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रश्मि पुत्री काली बाई मकानि व द्वितीय स्थान अभिषेक राजपुरोहित पुत्र राजेन्द्र राजपुरोहित तथा तृतीय स्थान प्रेरणा पुत्री विजय कुमार कानि आरएसी रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों व पुलिस कर्मचारियों के बच्चे जिन्होंने कक्षा 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये और खेल व अन्य क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त की उन्हें पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया। सम्पर्क सभा में पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना जाकर उचित समाधान किया गया।





