







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में वीरांगनाओं का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच, भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ शनिवार को जयपुर में हुए पुलिस दुर्व्यवहार के विरोध में आज प्रदेश भाजपा भी खुलकर उनके समर्थन में मैदान में उतर गई है। प्रदेश भाजपा की ओर से भाजप कार्यालय के बाहर धरना दिया जा रहा है। आपको बता दें कि सांसद मीणा पिछले कई दिनों से वीरांगनाओं को न्याय दिलाने को लेकर सरकार के खिलाफ मुखर है। इस बीच, उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में आज सुबह करीब 11 बजे से भाजपा ने धरना शुरू कर दिया। धरने में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सहित पार्टी के कई विधायक और सांसद भी शामिल हुए।
आपको बता दें कि यह ऐसा पहला मौका है जब सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में पूरी भाजपा मैदान में उतर आई है। इससे पहले जितने भी विरोध प्रदर्शन किरोड़ी मीणा की ओर से किए गए हैं उनमें प्रत्यक्ष तौर पर कभी भी सांसद मीणा को भाजपा नेताओं का समर्थन नहीं मिलने पर कई बार अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके थे।
इधर, सांसद मीणा के साथ शनिवार को कथित पुलिस दुर्व्यवहार के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनका उपचार भी जारी है।
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा था कि वीरांगनाओं के अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस की ज्यादती लोकतांत्रिक है। गहलोत सरकार का तानाशाही रवैया दुराचार की पराकाष्ठा है।
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विरांगनाओं के आत्म सम्मान और उनके हक के लिए आंदोलनरत डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस प्रशासन ने जो अलोकतांत्रिक ढंग से दुर्व्यवहार किया है वो निंदनीय एवं अक्षम्य है।



