







बीकानेर abhayindia.com जिले से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आ रही है। वहां सहेली के घर गई एक युवती से सहेली का भाई ही रेप कर फरार हो गया। वारदात के बाद पीडि़ता ने अब पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
यह शर्मनाक घटना बीकानेर जिले के पूगल थाना इलाके में दो दिन पहले हुई। वहां एक युवती दो दिन पूर्व 23 जुलाई को अपनी सहेली के घर गई थी। पूगल थाने में दर्ज रिपोर्ट में युवती ने आरोप लगाया है कि वहां सहेली के भाई ने उसे दबोच लिया और उससे रेप किया। वारदात के बाद पीडि़ता जैसे–तैसे करके अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद 24 जुलाई को इस संबंध में पूगल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर जिले में रेप और गैंगरेप की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। रेप की कई वारदातों के आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पिछले दिनों बीकानेर के नया शहर और नाल थाना इलाके में दो युवतियों से गैंगरेप की दो अलग–अलग वारदातें सामने आई थी। उससे कुछ समय पहले भी तीन लोग एक विवाहिता से गैंगरेप कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर फरार हो गए थे।





