




बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बिजली उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह ११ से दोपहर ३ बजे तक बिजली बंद रहेगी।
बीकेईएसएल कंपनी के सहायक अभियंता ने बताया कि जेएनवी कालोनी सेक्टर ३,४ व ५, इनकम टैक्स क्वार्टर सेक्टर ८, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कायम नगर, रोड नं. सात, भैंरू जी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास न्यू फिल्टर प्लांट हार्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कालेज, विजयवर्गीय ढाणी, वसुंधरा कालोनी, सूर्या कुंज, कल्लाजी की फैक्ट्री, शिव वैली, सेक्टर एफ, डी व सी, मुरलीधर व्यास कालोनी, भानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारों का श्मशान, करमीसर रोड सेक्टर बी, मौसम विभाग के पास, मेघवालों का श्मशान, साहित्य अकादमी के पास, वेटेनरी, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता का नोहरा, वेटेनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी, फ्लेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाशपुरी कॉलोनी, राठरौड़ ट्रेवल्स, नरेन्द्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ़, ट्यूबवेल आदि क्षेत्रों में चार घंटे पावर कट रहेगा।
कलक्टर ने दो टूक कहा- यूआईटी कर्मी अपनी छवि सुधारें, अवार्ड जीते, नहीं तो….





