








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (Bkesl) की ओर से बिजली उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव किए जाने के कारण 17 जून 2020 को बीकानेर शहर के इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता (एचटीएम) के अनुसार, सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आशीर्वाद भवन, पोस्ट ऑफिस वाली गली, सर्वोदया बस्ती, एफसीआई रोड और एफसीआई के पास वाली गली बंगला नगर, सेक्टर एफ और सेक्टर डी का कुछ हिस, एमडीवी, बल्लव गार्डन और अंबेडकर कॉलोनी, खडिको का मोहल्ला, खटिको की मस्जिद, पाबु बारी के बाहर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकानेर : जलदाय मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत, जनता परेशान
राजस्थान में इस विश्वविद्यालय ने बिना परीक्षा के विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में पदोन्नत करने का लिया निर्णय
बीकानेर में आज कुल 6 कोरोना पॉजीटिव केस, 3 बीकानेर, 3 नोखा के, एक पीबीएम का कर्मी
बीकानेर में 3 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले





