Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingबीकानेर में 19 जून को शहर के विभिन्‍न इलाकों में बिजली आपूर्ति...

बीकानेर में 19 जून को शहर के विभिन्‍न इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई लिमिटेड (Bkesl) की ओर से बिजली उपकरणों के आवश्‍यक रख-रखाव किए जाने के कारण 19 जून 2020 को बीकानेर शहर के इन इलाकों में प्रातः 06:30 बजे से दोपहर 10:00 बजे तक बाधित रहेगी।

आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी. आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रिको कॉलोनी, 10वी बटालियन, वाटर वक्स, कृषि मण्डी, रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, वसन्त विहार, लालगढ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी(समता नगर), वेटेनरी, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी एस.बी.बी।
कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौड ट्रैवल्स. नरेन्द्रा भवन, इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी।

बीकानेर : निरीक्षण करने सैंट्रल जेल पहुंचे सेशन न्यायाधीश

जे. बैंक, फलेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एनक्लेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस. लालगढ ट्यूबवैल, एमएलए सुरमिला, मयूर विहार उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैष्णों धाम, मोदी एक्वा वुन्दावन एनक्लेव जयपूर रोड, आर केपुरम, सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कालेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, भागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चाँखूटी, नगर निगम स्टोर कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बडी जसोलाई. रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ नेडी, कुचीलपूर, फड़ बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, भागवानों का मौहल्ला, गिरिषियों का मोहल्ला. रोशनी का चौराहा, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, वडी गुवाड, पंवार सर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास, अगुना चौक, सिंकृटि स्कुल, निगम स्टोर के पीछे, एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी. भुट्टो का कुआं, फाटी पुरा , उरमूल सर्किल, सादूल स्पोटस स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भटटा. शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर भूटटों का चौक, लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला. विजया बैंक, सुभाषपुरा।

बीकानेर : संक्रमण खतरे के बीच दिख रही लापरवाही की झलक 

प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे
पुष्करणा स्टेडियम के पीछे।

बीकानेर : सुबह आए 5 पॉजीटिव के बाद अभी एक और नया केस आया सामने

बीकानेर : धोखाधड़ी के बहुचर्चित मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

बीकानेर : कोरोना के खौफ में सजग दिखे परीक्षार्थी, थर्मल स्क्रिनिंग के बाद दिया परीक्षा केन्द्रो में प्रवेश

चीनी सेना ने कांटे लगे डंडों से किया हमला, राजस्थान के घायल सैनिक ने बताया

बीकानेर में आज नए ठिकानों से मरीज आए सामने, खंगाली जा रही ट्रेवल हिस्‍ट्री…

राजस्‍थान : लू के अलर्ट के बीच अच्‍छी खबर, 3 में दिन में आ जाएगा मानसून!

राजस्‍थान में कोरोना : आज सुबह 84 नए केस, 10 की मौत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular